Home समाचार शाहीन बाग में अब लोगों के सामने लोग

शाहीन बाग में अब लोगों के सामने लोग

0

नई दिल्‍ली . शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. दरअसल रास्ता खुलवाने के लिए प्रदर्शन स्थल पर कुछ लोग पहुंचे हैं. इसके चलते प्रदर्शनकारी और हटाने पहुंचे लोग आमने सामने हो गए हैं. विवाद बढ़ता देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

जानकारी के मुताबिक शाहीन बाग में बंद रास्ते को खुलवाने के लिए हिंदू सेना सहित आसपास के कई गांवों के लोग इकट्ठा् हुए हैं. इन सभी लोगों ने पुलिस से भी मुलाकात की थी, हालांकि पुलिस ने हालात न बिगड़े इसलिए इऩ्हें प्रदर्शन स्थल पर जाने से मना कर दिया था. इसके बावजूद भी कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय लोग भी इक्ट्ठा हो गए. फिलहाल हालात न बिगड़ें इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

वहां मौजूद लोग वैसे तो खुद को किसी पार्टी से जुड़ा नहीं बता रहे. लेकिन वहां पहुंचे लोग विभिन्न संगठनों से जरूर जुड़े हैं. इसमें बजरंग अखाड़ा समिति, गौ रक्षा, बजरंग दल आदि के लोग शामिल हैं. पुलिस के समझाने पर सभी लोग फिलहाल वहीं धरने पर बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग प्रदर्शनकारियों से 300 मीटर की दूरी पर हैं. आए लोग आसपास के साथ-साथ फरीदाबाद, बागपत, बल्लभगढ़ से भी हैं. इन लोगों का कहना है कि हमें प्रदर्शन से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सड़क खाली होनी चाहिए. चाहें तो ये लोग रामलीला मैदान, जंतर मंतर या कहीं और प्रदर्शन करें.

चुनाव आयोग की टीम भी पहुंची

शाहीन बाग में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम रविवार को वहां पहुंची. चुनाव आयोग की टीम ने हालात का जायजा लिया. दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है. शाहीन बाग इलाके में भी इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है.

इसी सिलसिले में चुनाव आयोग की 3 सदस्यों की टीम रविवार सुबह शाहीन बाग पहुंची. टीम ने स्थानीय अधिकारियों से बात की और पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी ली और सुरक्षा संबंधी मसलों पर बात की.

शुक्रवार को भी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम शाहीन बाग पहुंची थी. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह पुलिस सुरक्षा में शाहीन बाग में चुनाव तैयारियों का जायजा लिया था.