Home समाचार ये तय हो चुका है कि ‘आरएसएस राजनीतिक दल है, मोहन भागवत...

ये तय हो चुका है कि ‘आरएसएस राजनीतिक दल है, मोहन भागवत बीजेपी

0

आरएसएस चीफ मोहन भागवत के मध्यप्रदेश दौरे पर मंत्री गोविंद सिंह ने निशाना साधते हुए इसे राजनीतिक बताया है।

गोविंद सिंह ने बयान दिया है कि आरएसएस 50 सालों से कहता आया है कि हमारा संगठन राजनैतिक नहीं है। लेकिन अब तय हो चुका है कि आरएसएस राजनैतिक दल है। गोविंद सिंह के मुताबिक भागवत बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। 

गोविंद सिंह के मुताबिक मोहन भागवत को अब मुखौटा हटाकर बीजेपी की कमान संभाल लेना चाहिए।