Home समाचार लोकसभा में जमकर हंगामा, हर्षवर्धन की सीट तक पहुंचे कांग्रेसी, जानिए- पूरा...

लोकसभा में जमकर हंगामा, हर्षवर्धन की सीट तक पहुंचे कांग्रेसी, जानिए- पूरा घटनाक्रम

0

शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उस समय हंगामे की स्थिति बन गयी, जब स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान की आलोचना करते हुए उसे अजीबोगरीब करार दिया.

इस मुद्दे पर सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर एक बजे शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना से संबंधित उनका पूरक प्रश्न पूछने के लिए कहा.

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि राहुल गांधी के प्रश्न का उत्तर देने से पहले वह प्रधानमंत्री के खिलाफ राहुल गांधी की एक टिप्पणी पर बयान देना चाहेंगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि छह महीने बाद प्रधानमंत्री को युवा डंडे से पीटेंगे.

लोकसभा में बोलते हुए डॉ हर्षवर्धन

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह राहुल गांधी के अजीबोगरीब बयान की स्पष्ट शब्दों में निंदा करते हैं. इसी दौरान कांग्रेस के सदस्य जोरदार तरीके से विरोध दर्ज कराने लगे और पार्टी सदस्य मणिकम टैगोर सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति के पास पहुंच गए. वह दूसरी पंक्ति में जवाब दे रहे हर्षवर्धन के ठीक सामने पहुंचकर काफी आक्रामक अंदाज में उन्हें हाथ दिखाने लगे.

लोकसभा अध्यक्ष को स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि वह सवाल पर रहें. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री एक पर्चा पढ़कर बयान देते रहे, जो शोर-शराबे में स्पष्ट तरीके से ज्यादा नहीं सुना जा सका.

मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश से भाजपा सदस्य ब्रजभूषण शरण सिंह आगे बढ़े और मणिकम टैगोर को पकड़कर पीछे की ओर ले जाने लगे. वह टैगोर से नाराजगी में कुछ कहते भी देखे गये.

इस दौरान बीच-बचाव के लिए महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई मंत्री और भाजपा सदस्य आगे की तरफ बढ़े. केरल से कांग्रेस सदस्य हिबी इडेन को भी बीच-बचाव का प्रयास करते हुए देखा गया.