Home समाचार परिजनों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन, करंट से युवक की...

परिजनों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन, करंट से युवक की मौत, पुलिस पर बरसाई चप्पल…

0

खेत में करंट से युवक की मौत के बाद भड़के परिजनों ने आज प्रदर्शन किया। शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का पुलिस कर्मी के साथ झूमाझटकी हुई।

वहीं कुछ महिलाओं ने पुलिस पर चप्पल बरसाई है। बता दें कि यह मामला कोलगावां थाना क्षेत्र के लालपुर पंचायत का है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खेत की बाड़ी में लगे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी।

वहीं आज परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में म​हिलाएं और परिवार के सदस्य थे। फिलहाल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कर मामले की विवेचना कर रही है।