Home समाचार मॉब लिंचिंग : अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार, 35 आरोपियों के फोटोग्राफ्स...

मॉब लिंचिंग : अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार, 35 आरोपियों के फोटोग्राफ्स और हेल्पलाइन नंबर जारी, इनाम भी घोषित…

0

जिले के मनावर थाना क्षेत्र के बोरलाई में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, इसके अलावा तमाम आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल लोगों के वीडियो फुटेज के आधार पर करीब 35 आरोपियों के फोटोग्राफ्स जारी किए हैं और इसके साथ ही 3 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

इस मामले में अगर किसी भी व्यक्ति को इनके बारे में कोई जानकारी लगे या पता चले तो वह पुलिस को जानकारी देकर इस मामले में पुलिस की सहायता कर सकता है। पुलिस इस घटना के आरोपियों की खोजबीन में पिछले 3 दिनों से लगी हुई है और आज उसने करीब 35 आरोपियों के फोटोग्राफ्स जारी करके हर एक आरोपी पर 10 – 10 हजार का इनाम घोषित किया।

इसके साथ ही पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें और इस तरह के किसी भी मामले में संयम से काम लें।