Home समाचार 48 सीटों पर जीत का दावा करने वाले ट्वीट पर अब मनोज...

48 सीटों पर जीत का दावा करने वाले ट्वीट पर अब मनोज तिवारी ने कही ये बड़ी बात…

0

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के ठीक बाद सारे एग्जिट पोल्स ने बीजेपी की करारी हार का अनुमान लगाया था. देर शाम दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इन एग्जिट पोल्स के नतीज़ों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए 48 सीटों पर जीत का दावा किया था. लेकिन अब जबकि शुरुआती रुझानों से आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत पक्की लग रही है तो तिवारी ने अपने ट्वीट पर सफाई दी है.

मनोज तिवारी ने कहा है कि कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘देखिए किसी कार्यकर्ता के उस्ताह में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. मेरे ट्वीट को बिल्कुल आपको सहेज कर रखना चाहिए. मैं नहीं चाहता था कि रिजल्ट के पहले मेरे कार्यकर्ता हतोत्साहित हो.’

तिवारी ने अब भी जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा है कि अब भी 27 सीटों पर सिर्फ वोटों का अंतर एक हज़ार से कम का है जो आने वाले राउंड में बदल सकता है.

बीजेपी को जीत की उम्मीद! एग्जिट पोल्स के नतीजे आने बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने सभी दावों को खारिज करते हुए कहा था कि हमारे ट्वीट को संभाल के रख लीजिए, सभी एग्जिट पोल फेल होंगे. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे फेल. मेरा ये ट्वीट संभाल के रखिएगा. बीजेपी दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनाएगी. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढे.’

ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail..
मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा..
भाजपा दिल्ली में ४८ सीट ले कर सरकार बनायेगी .. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे.
इतना ही नहीं मंगलवार सुबह यानी नतीजे के दिन भी वो जीत का दावा करते रहे. फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पक्की दिख रही है.