Home समाचार आपने भी नहीं देखा होगा तस्करी का ऐसा अजीबोगरीब हथकंडा, सुरक्षा अधिकारी...

आपने भी नहीं देखा होगा तस्करी का ऐसा अजीबोगरीब हथकंडा, सुरक्षा अधिकारी भी रह गए दंग जब मूंगफली-बिस्कुट से निकलने लगे नोट ही नोट…

0

विदेशों से चोरी छिपे विदेशी नोट और सोने की तस्करी करने वाले कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कई बार तस्कर सुरक्षा अधिकारियों के गिरफ्त में आ जाते हैं तो कई बार वे बच निकलते हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीते दिनों ऐसा ही मामला सामने आया, जिसे देखकर सुरक्षा अधिकारी भी दंग रह गए। दरअसल विदेशी नोटों की तस्करी के लिए एक तस्कर ने जो तरीका अपनाया वो आप सोच भी नहीं सकते।

मिली जानकारी के अनुसार ​बीते दिनों दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा जवानों ने भारत से दुबई जा रहे मुराद आलम नाम के शख्स को शक के आधार पर रोका और उसके सामानों की जांच की। जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने शख्स के पास से मूंगफली, बिस्कुट जैसे खाने-पाने की चीजें ही मिली, लेकिन जब बिस्कुट के पैकेट और मूंगफली के पैकेट को खोलकर देखा तो अधिकारी भी दंग रह गए।

दरसअल मुराद आलम ने बिस्कुट के पैकेट और मुंगफली के बीच भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा छिपाकर रखा था। चेकिंग के दौरान जो विदेशी नोट आरोपी से बरामद किए गए हैं उसके मुताबिक वो सऊदी अरब, कतर, कुवैत और ओमान की मुद्राएं बताई जा रही है। बता दें कि मुराद आलम एयर इंडिया की प्लाइट से दुबई भागने के चक्कर में था। सीआईएसएफ के मुताबिक तस्कर से जो विदेशी मुद्रा बरामद की गई है उसका भारतीय मूल्य करीब 45 लाख रुपए है, जो वो चोरी छिपे विदेश ले जाना चाहता था।