Home समाचार पीएम मोदी करेंगे काशी- महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना !...

पीएम मोदी करेंगे काशी- महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना ! तीन ज्योतिर्लिंगों स्थानों को जोड़ेगी देश की तीसरी कार्पोरेट ट्रेन…

0

देश की तीसरी कार्पोरेट ट्रेन इंदौर से वाराणासी के बीच शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी करेगा। वहीं, ट्रेन को संभवत: रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणासी में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। इस कार्पोरेट ट्रेन को काशी -महाकाल एक्सप्रेस नाम दिया गया है। इस ट्रेन के जरिए दो प्रसिद्ध ज्यौतिर्लिंग काशी विश्वनाथ और महांकालेश्वर आपस में जुड़ जाएंगे। वहीं,आगामी योजना में ओंकारेश्वर को भी इस ट्रेन से जोड़ा जाएगा।

आईआरसीटीसी फिलहाल, दो तेजस कार्पोरेट ट्रैन का संचालन कर रहा है। दोनों रेलगाड़ियों को मिले अच्छे रिस्पांस के बाद अब ये तीसरी ट्रेन होगी जिसका पूरा संचालन आईआरसीटीसी के हाथों में होगा। पूरी तरह से वातानाकुलित इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधा रहेंगी। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेल अटेंडर मौजूद रहेंगे।

इंदौर से वाराणासी के बीच ट्रेन करीब 18 घंटे में यात्रा पूरी करेगी। वहीं,थर्ड एसी कोच में यात्रा सफर करने के लिए 2100 रुपए किराया तय किया गया है।अधिकारियों के मुताबिक तीसरी कार्पोरेट ट्रेन केवल दो ज्योतिर्लिंग को आपस में नहीं जोड़ेगी बल्की इसके अलावा भी कई और धार्मिक स्थल भी जो कि इस ट्रेन के रुट में है।