Home समाचार आइडिया-वोडाफोन बड़े संकट में, हर महीने हो रहे घाटे, आज हो सकता...

आइडिया-वोडाफोन बड़े संकट में, हर महीने हो रहे घाटे, आज हो सकता है सर्विस बंद करने का ऐलान…

0

भारत की एक और टेलीकॉम कंपनी आज सर्विस बंद करने का ऐलान कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वोडाफोन और आइडिया बड़े संकट में फंस गई है। इस संकट से निकलने के लिए आज कंपनी की बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। जिसमें कंपनी के भविष्य पर फैसला होगा।

बता दें कि दिसंबर 2019 में वोडा-आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा था कि अगर सरकार द्वारा आर्थिक मदद मुहैया नहीं कराई जाती है तो कंपनी बंद हो जाएगी। वहीं अब हर महीने हो रहे भारी घाटे के चलते अपने ऑपरेशंस को चालाने में भारी दिक्कतें हो रही है।

इसे लेकर आज कंपनी बोर्ड बैठक कर रही है। जानकारी के अनुसार डीओटी की रकम को चुकाने के लिए कंपनी के पास और क्या ऑपशंस हैं इस पर भी बैठक में फैसला होगा। वहीं कंपनी को हो रहे घाटे की एक रिपोर्ट पर नजर डाले तो कंपनी को तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के दौरान कुल 6,439 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह लगातार छठी तिमाही है। इसके साथ ही कंपनी के शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई थी।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर मामले में कंपनियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। 16 जनवरी को जस्टिस अरुण मिश्रा की पीठ ने दूरसंचार कंपनियों को सरकार को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) चुकाने के आदेश दिए थे। वहीं टेलीकॉम कंपनियों को कोई भी राहत देने से इनकार किया। जिसके चलते टेलीकॉम कंपनियों को हर महीने घाटे हो रही है।