Home समाचार पिस्टल की नोंक पर बैंक लूटने की कोशिश, फिल्मी स्टाइल में लूट...

पिस्टल की नोंक पर बैंक लूटने की कोशिश, फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद…

0

नकठुआ में एक अज्ञात युवक ने सेंट्रल बैंक में फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की । युवक की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । हालांकि बैंक के कैशियर की सूझबूझ से लूट की वारदात को नाकाम हो गई। आरोपी युवक ने जैसे ही बंदूक की नोंक पर कैश लूटने की कोशिश की, उसी समय बैंक कैशेयर ने सायरन बजा दिया।

सायरन बजते ही आरोपी को लगा की पुलिस आ गई है। जिससे आरोपी हड़बड़ा कर भाग खड़ा हुआ । बैंक द्वारा पुलिस को सूचना देने पर नरसिंहपुर एसपी सहित स्टेशन थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।

उप पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पूरे शहर की नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है । हालांकि पुलिस ने भी इस बात को स्वीकार किया की बैंक में सुरक्षा गार्ड की तैनाती न होना इस वारदात की मुख्य वजह है।