Home समाचार सरकार ने कर दिया ऐलान! 16 मई से शुरू होगी NPR, अपने...

सरकार ने कर दिया ऐलान! 16 मई से शुरू होगी NPR, अपने पास तैयार रखें ये 21 दस्तावेज…

0

भाजपा सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है जिसके बाद अब 16 मई से NPR की जा रही है। यह कार्य 29 जून तक चलेगा। इसके लिए सबसे पहले त्रिपुरा राज्य की सरकार ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के लिए शुरूआत की है। इस राज्य में 16 मई से 29 जून तक यह कार्य किया जाएगा। त्रिपुरा जनगणना विभाग के डायरेक्टर प्रदीप कुमार चक्रबर्ती ने कहा है कि राज्य में जनगणना का पहला चरण 16 मई से शुरू होकर 29 जून तक चलेगा।उन्होंने के कहा कि राज्य में जनगणना के लिए लगभग 11000 अधिकारी, 9062 प्रगणक, 1556 सुपरवाइजर, 9 प्रमुख जनगणना अधिकारी और 81 चार्ज अधिकारी लगाए गए हैं। ये सभी लोग राज्य के निवासियों का बायोमैट्रिक व डेमोग्राफिक डाटा इकट्ठा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि त्रिपुरा पूर्वोत्तर ऐसा राज्य जिसने सबसे पहले NPR लागू करने की घोषणा की है। बताया गया है कि इस कार्य की सभी तैयारियां त्रिपुरा के मुख्य सचिव मनोज कुमार और टॉप अधिकारियों की उपस्थिति में संपूर्ण कर ली गई हैं।आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने NPR के लिए 3,941.35 करोड़ रूपयों की राशि स्वीकृत कर दिए हैं। हालांकि राज्य में मौजूद विपक्षी पार्टियां CPM और कांग्रेस NPR, NRC और CAA का लगातार विरोध कर रही हैं।तैयार रखें ये दस्तावेजहालांकि एनपीआर के लिए आपको किसी तरह के दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं। इस दौरान लोगों से केवल सवाल पूछे जाएंगे जिनके आधार पर ही यह रजिस्टर तैयार होगा। लेकिन फिर भी आपसे इन चीजों के बारे में पूछा जाएगा…1.नाम2.परिवार के मुखिया से संबंध3.लिंग4.जन्मतिथि5.वैवाहिक स्थिति6.शैक्षणिक योग्यता7.पेशा8.मां/पिता/पत्नी का नाम9.जन्मस्थान10.वर्तमान पता11.वर्तमान पते पर कब से रह रहे हैं12.राष्ट्रीयता13.स्थायी पता नए दस्तावेज14.आधार नंबर (स्वैछिक)15.मोबाइल नंबर16.माता-पिता का जन्मस्थान17.पिछला पता18.पासपोर्ट नंबर (अगर हो तो)19.पैन नंबर20.वोटर आईडी21.ड्राइविंग लाइसेंस नंबर