Home समाचार रिश्वत लेते BEO गिरफ्तार, इस काम के लिए शिक्षक से मांगी थी...

रिश्वत लेते BEO गिरफ्तार, इस काम के लिए शिक्षक से मांगी थी बड़ी रकम…

0

5 हजार की रिश्वत लेते ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर ( BEO) को गिरफ्तार किया गया है।

शिक्षक का रुका हुआ वेतन मांगने के एवज में BEO ने 10 हजार रु की रिश्वत की मांग की थी।

कसरावद में लोकायुक्त इंदौर की टीम ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, शिक्षा अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।