Home समाचार राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने PM मोदी को दिया अयोध्या आने...

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने PM मोदी को दिया अयोध्या आने का निमंत्रण, मिला यह जवाब…

0

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान संतों ने पीएम मोदी को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि PM मोदी को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के लिए निमंत्रण दिया है. जिस पर प्रधानमंत्री ने विचार करने की बात कही है.

महंत ने कहा, “हम लोगों ने पीएम से कहा है कि दिव्य और भव्य राम मंदिर जल्द से जल्द बने, जनता ने इसलिए आपको प्रधानमंत्री बनाया है. आप संतों और जनता की इच्छा पूरी करें. इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो चाहते हैं कि जल्द और भव्य राम मंदिर बने.”

मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन हैं PM मोदी के पूर्व प्रधान सचिव
गौरतलब है कि बुधवार को ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों की पहली बैठक हुई थी. जहां पदाधिकारियों के चयन के बाद सभी के कार्यों का बंटवारा किया गया. सबसे महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को मंदिर निर्माण समिति का चेयरमैन बनाया गया है. जिससे यह समझा जा सकता है कि मंदिर निर्माण को लेकर पीएम मोदी की गहरी रुचि है. बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वहीं VHP नेता चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव बनाया गया.

शिलान्यास के लिए तारीखों का ऐलान नहीं
ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि मंदिर निर्माण का काम मोदी-योगी के राज में हो जाएगा. हालांकि अभी तक मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कब शुरू होगा, इस सवाल का जवाब 15 दिन बाद मिलेगा. जब अयोध्या में एक बार फिर ट्रस्ट के पदाधिकारी जुटेंगे. इस बैठक में भवन निर्माण समिति अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.