Home समाचार वकील एपी सिंह – अगर मेरी बेटी होती तो सरेआम उसे पेट्रोल...

वकील एपी सिंह – अगर मेरी बेटी होती तो सरेआम उसे पेट्रोल डालकर जला देता….

0

निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंह (A.P. Singh) पर आरोप है कि उन्होंने चुनौती दी थी कि दोषियों को कभी भी फांसी नहीं होने देंगे। Nirbhaya की मां आशा देवी ने रोते हुए बताया था कि किस तरह से एपी सिंह झूठी दलीले देकर फांसी की तारीख को टालने में लगे हैं।

आपको बता दें कि कई बार एपी सिंह बेहद विवादित बयान दे देते हैं। ऐसा ही एक बयान उन्होंने 2013 में दिया था। एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा था कि गैंग रेप पीड़िता रात में 11 बजे अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्या करने गई थी? अगर मेरी बेटी या बहन होती तो मैं उस पर सरेआम पेट्रोल डालकर उसे जला देता।