Home समाचार CAA के खिलाफ हिंसात्मक आंदोलन, अब तक 17 की मौत, केंद्रीय गृहमंत्री...

CAA के खिलाफ हिंसात्मक आंदोलन, अब तक 17 की मौत, केंद्रीय गृहमंत्री ने 24 घंटे में की 3 बैठकें, आधी रात हाईकोर्ट जज के घर पर हुई सुनवाई…

0

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 2 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जमकर हिंसा हुई है। राजधानी के उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 13 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 लोग घायल हुए हैं।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग में 1 महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। हिंसा के हालात पर गृहमंत्री अमित शाह 24 घंटों 3 बड़ी बैठक कर चुके हैं।

गृहमंत्री की तीसरी बैठक में स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एसएन श्रीवास्तव समेत दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद गृह मंत्रालय ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए है।