Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मुख्यमंत्री ने किया सिंचाई परियोजना का शिलान्यास, कहा ‘प्रदेश में 15 सालों...

मुख्यमंत्री ने किया सिंचाई परियोजना का शिलान्यास, कहा ‘प्रदेश में 15 सालों में जितने उद्योग…

0

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज यहां माइक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया, इस परियोजना को 48 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। इस दौरान सीएम कमलनाथ ने आज धार में कहा कि आदिवासी संस्कृति को युवा पीढ़ी को भी अपनानी चाहिए, उन्होने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती आज युवाओं के भविष्य की है, आज हमें युवाओं को काम और व्यवसाय की जरूरत है। सीएम ने कहा कि जितने उद्योग 15 साल में नहीं लगे उससे ज्यादा बंद हो गए।

सीएम ने कहा कि मैं आज खाली हाथ नहीं आना चाहता था, इस योजना से लोगों को रोजगार मिलेगा इससे कई लोग कुछ ना कुछ व्यवसाय या रोजगार में लगेंगे। उन्होने कहा कि इस योजना का नाम सिर्फ सिंचाई योजना नहीं है, इसका नाम आदिवासी वीर सपूत टांट्या मामा सिंचाई योजना होगा।

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि ये तो शुरुआत है अभी कई योजना है, मै घोषणा नही करता, ये तो सिर्फ ट्रेलर है अभी जनहितैषी कई योजनाएं ओर आएगी। उन्होने कहा कि मोदी जी युवाओं से काम की बात नहीं करते, किसानों से बात नहीं करते, ये पाकिस्तान की बात करते हैं गुमराह करते हैं। ये सिर्फ 1 नाम बता दें कि इनकी पार्टी में कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुआ हो।

उन्होने कहा कि एक बार तो धार आइए और 15 सालों का हिसाब दीजिए, शिवराज जी पहले सिर्फ घोषणाएं करते थे आजकल आलोचना करते हैं। भाजपा कांग्रेस में अंतर है, कांग्रेस आदिवासियों के विकास की सोचती है, भाजपा वाले आरक्षण हटाने की सोचते हैं। इस दौरान सीएम ने जनता से कहा कि आपने यहां आकर मेरा ढाई सौ ग्राम खून बढ़ाया है, आप मुझे बल और शक्ति दीजिए, हम युवाओं के रोजगार, किसानों की खेती में एक नया इतिहास बनाएंगे।

इसके पहले नर्मदा घाटी विकास और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीएम ने मुझपर विश्वास करके मां नर्मदा की सेवा करने का मौका दिया, केंद्र में रहते हुए कमलनाथ ने डही के घर घर तक मां नर्मदा का पानी पंहुचाने की योजना स्वीकृत की है। आज इतनी बड़ी सिंचाई परियोजना की सौगात दी है, उसके लिए डही के लोग कमलनाथ जी के ऋणी हो गए हैं। जल्दी ही कुक्षी ओर निसरपुर में जलसंकट और सिंचाई के लिए भी योजना स्वीकृत हो जाएगी।