Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मुख्यमंत्री कमलनाथ की ये तीन खूबियां मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने बताई,...

मुख्यमंत्री कमलनाथ की ये तीन खूबियां मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने बताई, जानें…

0

धार पहुंचे मंत्री डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए लोगों को उनकी तीन खू​बियां बताई है। वहीं मंत्री बीजेपी की तुलना अंग्रेजों से की है। मंत्री विजयलक्ष्मी ने शिवराज को मामा और पीएम नरेन्द्र मोदी को नाना कहकर प्रतिक्रिया दी है।

मंत्री डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ ने सीएम कमलनाथ की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री में तीन खूबियां बताई है। मंत्री ने बताया कि वे एक अच्छे कॉरपोरेटर,अच्छे प्रशासक होने के साथ-साथ एक अच्छे राजनीतिज्ञ है। उनकी इस खूबियां के चलते आज मध्यप्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है।

विषम परिस्थितियों होते हुए भी 1 साल के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने ऋण माफी और मुआवजा देने का काम किया। इसके साथ ही कई बड़े फैसले जनता के हित में लिए हैं। वहीं, मंत्री ने भाजपा के पिछले 15 साल की सरकार की तुलना अंग्रेजों के राज से की है।

उन्होंने कहा कि शिवराज मामा ने प्रदेश को जर्जर हालत में कर दिया था। वहीं अब मोदी मामा ने प्रदेश के बजट में कमी कर दी है।