Home समाचार पुलवामा हमले के आतंकियों को पनाह देने वाला मास्टर माइंड चढ़ा NIA...

पुलवामा हमले के आतंकियों को पनाह देने वाला मास्टर माइंड चढ़ा NIA के हत्थे, जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं तार…

0

पुलवामा हमले की जांच कर रहे एनआईए की टीम को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए की टीम ने शनिवार को पुलवामा हमले से जुड़े एक और मास्टर माइंड शाकिर बशीर मागरे को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि शाकिर बशीर ने आतंकियों को पनाह दिया था और उसके भी तार जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। इसी ने ही आतंकियों को पल-पल की खबर दी थी और हमले के दौरान उनकी पूरी मदद की थी।

मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके के कई गांवों में दबिश दी थी। इस दौरान एनआईए ने पुलवामा हमले के मास्टर माइंड शाकिर बशीर मागरे को धर दबोचा। बताया यह भी जा रहा है कि एनआईए की टीम ने छापेमार कार्रवाई के दौरान कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो इलाके दहशतगर्दों का समर्थन करते हैं।

सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम ने आतंकवादियों के आवासीय स्थानों सहित कई घरों पर छापे मारे। इसमें करीमाबाद पुलवामा में जैश-ए-मुहम्मद के कमांडर जाहिद अहमद वानी का घर भी शामिल हैं। एनआईए ने ये छापे जम्मू के बनटोल नगरोटा में हुवी मुठभेड़ के बाद मारे हैं।