Home जानिए इंतजार हुआ खत्म बैक टू बैक हिंदी में रिलीज हुई साउथ की...

इंतजार हुआ खत्म बैक टू बैक हिंदी में रिलीज हुई साउथ की ये 4 धाकड़ फिल्में,आपने देखी क्या

0

1 विनय विधेय रमा (Vinaya Vidheya Rama)

साल 2019 में रिलीज हुई यह तेलुगू भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे बोयापति श्रीनू द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में रामचरण, कियारा आडवाणी और विवेक ओबरॉय मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म में एक शातिर अपराधी, राम के परिवार की खुशियों के लिए खतरा पैदा करता है, तब राम अपने दुश्मन और उसके साम्राज्य को नष्ट करने के लिए निकलता है। फिल्म का हिंदी डब कंप्लीट हो चुका है और यह फिल्म यूट्यूब पर हिंदी भाषा में उपलब्ध हो चुकी है।

2. सीता ( Sita )

ड्रामा और रोमांस से भरपूर साउथ की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में बैलामकोंडा श्रीनिवास और काजल अग्रवाल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। इस फ़िल्म को हिंदी फैन बहुत पसंद कर राहे है। इस फ़िल्म को अबतक यूट्यूब पर 60 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है आप इस फिल्म को होट स्टार पर भी देख सकते हैं यह साउथ फिल्म वहां पर भी उपलब्ध हैं।

3. साक्ष्यम (Saakshyam)

साल 2018 में रिलीज हुई यह भारती तेलुगु भाषा की एक्शन फिल्म है जिसे श्रीवास द्वारा निर्देशित किया गया है, इस फिल्म में बेलकुंडा श्रीनिवास, रवि किशन, जगपति बाबू और पूजा हेगडे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं इस फिल्म का हिंदी डब कंप्लीट हो चुका है और यह फिल्म यूट्यूब पर हिंदी भाषा में उपलब्ध हैं आप देखना चाहते हैं तो आप देख सकते हैं।

4. स्पाइडर Spyder

यह फिल्म ए आर मुरुगादॉस द्वारा लिखित और निर्देशित एक 2017 तेलुगु भाषा की साइकोलॉजिकल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें महेश बाबू, एस जे सूर्या और रकुल प्रीत सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं फिल्म की कहानी शिवा की है जो एक इंटेलिजेंस ऑफिसर है, यह फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध है।