Home जानिए मात्र 2 घंटे मे, सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर...

मात्र 2 घंटे मे, सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देगा यह आसान उपाय…

0

हर किसी को अपने बाल बेहद पसंद होते है और अगर वही बाल सफ़ेद हो जाये तो मनुष्य एकदम परेशान हो जाता है और अपने बालो को काला करने के लिए कई सारे केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है जिससे बालो को काफी नुकसान होता है इसीलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रही हु जिसे इस्तेमाल करके आप अपने सफ़ेद बालो को काला कर सकते है।

आज हम आपको बताएंगे, सफेद बालों को इतना काला बनाएगा आसान उपाय कड़ी पत्ता तो हम सब के घर में होता ही है लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे की कड़ी पत्ते को आप खाने के अलावा अपने बालो के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है कड़ी पत्ता बालो को काला करने के लिए भी काफी फायदेमंद है.कड़ी पत्ता समय से पहले बालों का सफेद होने से रोकता है और उन्हें जड़ो से मजबूत बनाता है आइये जानते है कड़ी पत्ते का इस्तेमाल कैसे करे।

बनाने की विधि

सबसे पहले 100 ग्राम कडी पत्‍ते ले और उसे साफ पानी से धो लें और फिर इसे मिक्सर में पीस लें अब 50 ग्राम नारियल के तेल में कड़ी पत्ते के पाउडर को मिला ले और दोनों को अच्छे से उबाल ले. उबालने के बाद तेल को ठंडा होने के लिये रख दीजिये और ठंडा होने के बाद तेल को छान कर किसी छोटी बोतल में भर ले. अब रोज़ इस तेल को अपने बालो में ज़रूर लगाए और इस तेल को अपनी बालो की जड़ो में लगा कर लगभग 15-30 मिनट तक मसाज कीजिये ऐसा करने से लगभग 1 हफ्ते में ही आपके सफ़ेद बाल जड़ काले होने लगेंगे और एक महीने में बाल लम्बे, घने व जड़ो से मज़बूत होंगे। यह प्रयोग इतना प्रभावकरी है की झड़ते बालों को कुछ ही दिनो में रोक देता है, अगर आपको रूसी है तो इस तेल में 2-3 कपूर की गोलियाँ डाल ले जिससे आपकी रूसी ख़त्म हो जाएगी।

सफ़ेद बाल काले करने के लिए आंवले के उपाय

1.आंवले के छोटे छोटे टुकड़े कर इन्हे छाया में सुखाइये। अब इन्हे नारियल के तेल में तब तक उबालिये, जब तक के आंवले काले और कठोर ना हो जाए। यह तेल बालो की सफेदी को रोकने के लिए बहुत उपयोगी हैं।

2.एक किलो आंवले का रस, एक किलो देशी घी, 250 ग्राम मुलहठी इन तीनो को हलकी आंच पर पकाये जब पानी सूख जाए और तेल बच जाए तो उसे छानकर बोतल में भर ले अब इसे खिजाब की तरह लगाये बाल काले हो जायेंगे।

3.एक बड़ा चम्मच आंवले का रस, एक चम्मच बादाम का तेल या कुछ बूंदे निम्बू का रस मिलाकर हर रात बालो में अच्छी तरह मालिश करे। यह बालो की सफेदी रोकने का अच्छा उपचार हैं।