Home जानिए 7 ऐसी रोचक बातें गुरुद्वारे के लंगर के बारे में भी ज्यादातर...

7 ऐसी रोचक बातें गुरुद्वारे के लंगर के बारे में भी ज्यादातर लोग नहीं जानते…

0

गुरुद्वारे के लंगर के बारे में 7 रोचक तथ्य-

1. गुरु का लंगर में गुरुद्वारे आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की पूरी व्यवस्था होती है। यह लंगर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहता है।

2. खाने-पीने की व्यवस्था गुरुद्वारे में आने वाले चढ़ावे और दूसरे कोषों से होती है।

3. लंगर में खाने-पीने की व्यवस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समि‍ति‍ की ओर से नियुक्त सेवादार करते हैं।

4. वे यहाँ आने वाले लोगों (संगत) की सेवा में हर तरह से योगदान देते हैं।

5. अनुमान है कि करीब 40 हजार लोग रोज यहाँ लंगर का प्रसाद ग्रहण करते हैं। सिर्फ भोजन ही नहीं, यहां श्री गुरु रामदास सराय में गुरुद्वारे में आने वाले लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी है।

6. इस सराय का निर्माण सन 1784 में किया गया था। यहां 228 कमरे और 18 बड़े हॉल हैं।

7. यहाँ पर रात गुजारने के लिए गद्दे व चादरें मिल जाती हैं। एक व्यक्ति की तीन दिन तक ठहरने की पूर्ण व्यवस्था है।