Home समाचार क्रांति एक्सप्रेस अब भगवा रंग में नजर आएगी संपर्क, इन ट्रेनों में...

क्रांति एक्सप्रेस अब भगवा रंग में नजर आएगी संपर्क, इन ट्रेनों में भी बढ़ेंगी सुविधाएं…

0

रेलवे ने ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके तहत काठगोदाम से संचालित ट्रेनों के रैकों में सीट कवर से लेकर बाथरूम तक कई बदलाव नजर आएंगे। पहले चरण में दिल्ली को जाने वाली ट्रेन संपर्क क्रांति समेत अन्य चार ट्रेनों के रैकों की सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। संपर्क क्रांति केसरिया और क्रीम कलर के शेड (भगवा जैसा) में दिखाई देगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों में अंदर की ओर नई विनाइल रैपिंग (एक तरह के स्टीकर), एलईडी लाइट, स्टील डस्टबिन, डबल एक्टिंग डोर, टोंटियां, बेहतरीन टॉयलेट फ्लोरिंग, शीशा, वॉश बेसिन आदि नया लगाया जाएगा। वहीं, कुछ रैक में नए चार्जिंग सॉकेट भी लगेंगे। ट्रेनों में गंतव्य बोर्ड भी नए लगाए जाएंगे। चर्चा है कि ट्रेन के लिए फिल्हाल केसरिया रंग ही तय किया गया है, अन्य रंगों को को लेकर भी रेलवे विचार कर रहा है।

इन ट्रेनों की बदलेगी तस्वीर संपर्क क्रांति – (15035, 15036)
त्रिवेणी एक्सप्रेस सिमरौली – (15073, 15074)
त्रिवेणी एक्सप्रेस शक्तिनगर – (15075, 15076)
रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस – (12527, 12528)

पांच रैकों का इंटीरियर डिजाइन बदला जाएगा। ट्रेन का पेंट भी बदला जाएगा। रेलवे बोर्ड जो कलर भेजेगा वह कलर ट्रेन पर होगा। इनमें काठगोदाम से संचालित संपर्क क्रांति समेत अन्य चार ट्रेनें शामिल हैं। वार्कशॉप को रैक उपलब्ध होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।