Home समाचार दिल्ली के हैदरपुर इलाके में मिला हैंड ग्रेनेड, दंगे में इस्तेमाल…

दिल्ली के हैदरपुर इलाके में मिला हैंड ग्रेनेड, दंगे में इस्तेमाल…

0

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के हैदरपुर इलाके में नाले के पास हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल बरामद हुए इन हैंड ग्रेनेड को एनएसजी (NSG) को सौंप दिया गया है। माना जा रहा है कि ये हैंड ग्रेनेड दिल्ली दंगों में इस्तेमाल नहीं हो पाए होंगे।

बता दें कि दिल्ली हिंसा में अबतक कुल 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। दिल्ली पुलिस ने दंगा करने वालों के खिलाफ कुल 369 FIR दर्ज की हैं और 1284 लोगों को अरेस्ट किया है या फिर हिरासत में लिया है।