Home जानिए कभी सोचा है आपने, मुस्लिम लोग सिर्फ दाढ़ी रखते हैं मगर मूंछें...

कभी सोचा है आपने, मुस्लिम लोग सिर्फ दाढ़ी रखते हैं मगर मूंछें नहीं क्यों….

0

सिर पर टोपी, कुर्ता-पायजामा और बढ़ी दाढ़ी यह हुलिया देख आप मुस्लिम लोगों की पहचान कर लेंगे लेकिन आपने कभी गौर किया है कि मुसलमान धर्म में अधिकतर लोग दाढ़ी तो रखते हैं लेकिन मूंछें नहीं रखते हैं पता है ऐसा क्यों होता है दरअसल, इसके पुरानी रीत और भौगोलिक कारण हैं |

वहीं, एक अन्य मत है कि मुस्लिमों में मूंछें कटाकर रखना अरब संस्कृति का हिस्सा है चूंकि वहां अक्सर रेतीली हवाएं चलती रहती हैं यही कारण है कि रेत के कण लोगों की मूंछों में फंस जाते थे खाना खाते वक्त वे उनके मुंह में चले जाते थे इस वजह से वे अपनी मूंछें छोटी कराने या उन्हें कटाने का रिवाज शुरू हो गया |