Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें होली में धूम मचाने इंदौर शहर तैयार, एक दिन पहले ही युवाओं...

होली में धूम मचाने इंदौर शहर तैयार, एक दिन पहले ही युवाओं में चढ़ा रंग…

0

होली में धूम मचाने के लिए मिनी मुंबई कहे जाने वाला इंदौर शहर पूरी तरह से तैयार है। त्योहार के एक दिन पहले ही युवओं की टोली जमकर रंग गुलाल उड़ाते दिखे। वैसे सभी को इस रंगो के त्यौहार में फिक्र स्किन की भी रहती है। कहीं कलर से उनकी स्किन पर प्रभाव न पड़े,इसके लिए ब्यूटी एक्सपट्र्स ने एक पार्टी का आयोजन किया।

जिसमे सभी ने हर्बल कलर का इस्तेमाल तो किया साथ ही फूलों से होली खेलकर पानी बचाने का सन्देश भी दिया। महिलाओं पर होली का खूमार जमकर चढ़ा। महिलाओं ने डीजे, ढोलक की धुन पर झूमते नाचते,गाते हुए एक दूसरे के साथ होली खेली।

इस दौरान ब्यूटी एक्सपर्ट ने होली खेलने से पहले नारियल का तेल पूरे शरीर में लगाने। बॉडी से कलर हटाने के लिए साबुन की जगह बेसन के उबटन का यूज करने जैसे कई छोटी छोटी टिप्स भी मस्ती के बीच साझा किए।