Home समाचार अल्ताफ बुखारी PDP के पूर्व नेता ने बनाई ‘अपनी पार्टी’, कश्मीरी पंडितों...

अल्ताफ बुखारी PDP के पूर्व नेता ने बनाई ‘अपनी पार्टी’, कश्मीरी पंडितों पर कही यह बात…

0

पीडीपी के पूर्व नेता सैयद अल्ताफ बुखारी ने ‘अपनी पार्टी’ नाम से एक नए राजनीतिक दल का गठन किया है. बुखारी का कहना है कि उनकी पार्टी का एकमात्र एजेंडा जम्मू कश्मीर का विकास है. इस पार्टी में 30 से ज्यादा नेता शामिल हुए हैं.

‘अपनी पार्टी’ लॉन्च पर पूर्व मंत्री सैयद अल्ताफ बुखारी कहा, ये एक अलग पार्टी होगी, पार्टी जो एक परिवार से नहीं चलेगी. एक पार्टी जहां पूरे प्रतिबंध होंगे, जो भी पार्टी का अध्यक्ष बनेगा वो दो बार से अध्यक्ष नहीं बन सकेगा.

उन्होंने कहा, ‘अपनी पार्टी राज्य के लोगों के आत्मसम्मान और सम्मान की रक्षा करने, कश्मीरी पंडितों की गरिमापूर्ण वापसी, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण की मांग करेगी। अनुच्छेद 370 और 35 ए पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मसला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा.

बुखारी ने जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व सीएम सहित अन्य नेताओं की गिरफ्तारी पर कहा कि लोकतंत्र में नेताओं को नजरबंद रखना सही नहीं है. बता दें जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट देने के बाद से कई नेता नजरबंद हैं जिनमें फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं.

ये नेता हुए शामिल-
1. हसन मीर (पूर्व मंत्री, अध्यक्ष डीपीएन)
2 दिलावर मीर (पूर्व विधायक पीडीपी)
3. नूर मोहम्मद शेख (पूर्व विधायक पीडीपी)
4. यवर मीर (पूर्व विधायक पीडीपी)
5. जफर इकबाल मन्हास (पूर्व एमएलसी पीडीपी)
6. राजा मंजूर खान (पूर्व विधायक पीडीपी)
7. जावेद बेग (पूर्व विधायक पीडीपी)
8. अशरफ मीर (पूर्व विधायक पीडीपी)
9. रफी अहमद मीर (पूर्व विधायक पीडीपी)
10. अब्दुल मजीद पद्दर (पूर्व विधायक पीडीपी)
11. अब्दुल रहीम राथर (पूर्व विधायक पीडीपी)
12. कमर हुसैन (पूर्व विधायक पीडीपी)
13. मुन्तज़िर मोहिउद्दीन (सरकार उपक्रम में पूर्व उपाध्यक्ष, पीडीपी)
14. शोकाट गायूर (पीडीपी)
15. डॉ समीउल्ला मीर (पीडीपी)
16. उस्मान मजीद (पूर्व विधायक कांग्रेस)
17. एजाज खान (पूर्व मंत्री, कांग)
18. मुमताज़ खान (पूर्व विधायक कांग्रेस)
19. हिलाल अह शाह (कांग, चेयरमैन एमसी, अनंतनाग)
20. शोएब नबी लोन (पूर्व विधायक कांग्रेस)
21. मनजीत सिंह (पूर्व विधायक पीडीपी, अब कांग्रेस के साथ)
22. विक्रम मल्होत्रा ​​(कांग्रेस)
23. फारूक अंद्राबी (कांग्रेस)
24. इरफान नकीब (कांग्रेस)
25. विजय बकाया (पूर्व एमएलसी एनसी, पूर्व मुख्य सचिव)
२६.फकीर मोहम्मद खान (पूर्व विधायक कांग्रेस)
27. जावेद मिरचेल (पूर्व एमएलसी पीडीपी)
28. सैयद असगर अली (पूर्व एमएलसी नेकां)
29. कमल अरोड़ा (पूर्व विधायक नेकां)
30. केवल सिंह (कांग्रेस)
31. जगमोहन सिंह रैना