Home समाचार दुकान में सो रहे युवक को जिंदा जलाया, मौत से भड़के परिजनों...

दुकान में सो रहे युवक को जिंदा जलाया, मौत से भड़के परिजनों ने किया चक्काजाम…

0

दुकान में सो रहे एक युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद भड़के परिजनों ने हाइवे में चक्काजाम कर दिया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार मामला सिरमौर थाना क्षेत्र की है। यहां बीती रात अज्ञात बदमाशों ने युवक को जिंदा जला दिया। युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के युवकों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

पुलिस ने आशंका जताई है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर दी गई। इधर शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का दावा किया है।