Home समाचार श्रीलंका और बांग्लादेश ने PM मोदी से कहा – शुक्रिया, चीन की...

श्रीलंका और बांग्लादेश ने PM मोदी से कहा – शुक्रिया, चीन की शरण में PAK राष्‍ट्रपति…

0

पाकिस्‍तान कोरोना वायरस के संकट से घ‍िरता जा रहा है। दक्षिण एशिया में पाकिस्‍तान में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा हो गई है। पाकिस्‍तान में कोरोना के 184 मामले सामने आए हैं। सार्क देशों की बैठक में कश्‍मीर राग अलापने वाले पाकिस्‍तान में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे है। कोरोना के कहर से बचने के लिए पाक राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी मदद की गुहार लेकर चीन पहुंच गए हैं। टिड्डियों की मार से जूझ रहे पाकिस्‍तान में कोरोना ने हालात और ज्‍यादा खराब कर दिए हैं। इस दोहरे संकट से जूझ रहे इमरान खान ने राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी को अपने ‘सदाबहार मित्र’ चीन से मदद मांगने भेजा है।

पाकिस्‍तान में हालात खराब
चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस संकट की शुरुआत के बाद किसी विदेशी राष्‍ट्राध्‍यक्ष की पहली चीन यात्रा है। यही नहीं राष्‍ट्रपति अल्‍वी की भी यह पहली चीन यात्रा है। कोरोना से निपटने के लिए अब पाकिस्‍तान को चीन से मदद लेनी पड़ी है। इससे पहले पाकिस्‍तानी प्रशासन ने भारत के विपरीत अपने छात्रों को चीन से निकालने से इंकार कर दिया था। उसे डर था कि कहीं यह महामारी उसके दरवाजे तक न आ जाए। अपने नागरिकों के साथ इमरान खान की यह बेरुखी काम नहीं आई और अब कोरोना महामारी की चपेट में पाकिस्‍तान के कई प्रांत आ गए हैं। पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के तमाम दावों के विपरीत वहां पर हालात खराब होते जा रहे हैं। सिंध प्रांत तो कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है। यहां पर सबसे ज्‍यादा 150 मामले सामने आए हैं।

पाक में डॉक्टर भी संक्रमित
इसके अलावा खैबर पख्‍तूनख्‍वा में 15, बलूचिस्‍तान में 10, पंजाब में 2, राजधानी इस्‍लामाबाद में 2, गिलगिट बाल्टिस्‍तान में 5 मामले सामने आए हैं। पाकिस्‍तान में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्‍या पिछले 24 घंटे में तीन गुना हो गई। सिंध प्रांत में ही कोरोना के 115 नए मामले सामने आए हैं। सिंध प्रांत के मुख्‍यमंत्री मुराद अली ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पाकिस्‍तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में ही कोरोना के 30 मामले सामने आए हैं। हालत यह है कि पाकिस्तान में संक्रमित लोगों को बचाने में जुटे डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं हैं।

यहां के एक बड़े नामी अस्पताल में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के इलाज में जुटे दो डॉक्टरों को संसाधनों की कमी के कारण कोरोना के संदिग्ध के तौर पर आइसोलेशन (एकांतवास) में भर्ती करना पड़ा है। द नेशन की खबर के अनुसार, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) में बचाव के बुनियादी संसाधन तक उपलब्ध नहीं हैं, जिस वजह से यहां डॉक्टर भी सुरक्षित नहीं हैं। रविवार को कोरोना संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति को वेंटिलेटर पर लेकर जाने वाले दो डॉक्टरों को ही एकांतवास में रखना पड़ा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्टरों की सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है, क्योंकि अस्पताल में सेवारत लगभग 800 मेडिकल स्टाफ के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (PPI) भी पर्याप्त तौर पर उपलब्ध नहीं हैं।

श्रीलंका और बांग्लादेश ने PM मोदी से कहा-शुक्रिया
उधर कोरोना वायरस को लेकर सार्क देशों के नेताओं के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के आयोजन के लिए श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटभाया राजपक्षे ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल काफी रचनात्‍मक है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना को लेकर सार्क देशों की एकजुटता काफी सराहनीय रही। राष्‍ट्रपति ने इस बाबत मोदी को इस कार्यक्रम के लिए अपने देश का पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मुहम्मद सालिह ने कोरोना ग्रस्त इलाकों से अपने नागरिकों को बचाने के लिए पीएम मोदी की तारीफ की। सालिह ने कोरोना के कारण आए आर्थिक संकट का हवाला देते हुए इससे उबरने के लिए साझा प्रयास पर बल दिया।