Home समाचार भ्रम फैलाने वाले को दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी! जानिए उन चेतावनी...

भ्रम फैलाने वाले को दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी! जानिए उन चेतावनी को….

0

कोरोना वायरस से सतर्कता के लिए पीएम मोदी द्वारा शुरु की गई जनता कर्फ्यू को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारी अफवाहें फैलायी जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में दिल्ली पुलिस द्वारा जनता कर्फ्यू को लेकर एक चेतावनी दी गई है।

क्या लिखा है तस्वीर में?
जनता कर्फ्यू को लेकर जारी इस चेतावनी में लिखा गया है, ‘दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गई लोगों के लिए सूचना 22-03-2020 को कोई भी व्यक्ति दिल्ली में बिना किसी बड़ी वजह के घूमता हुआ, दुकान खोलता हुआ, दिल्ली से बाहर जाता हुआ पाया गया तो ऐसे व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जाएगा 11000 रु का क्योंकि ऐसे बाहर घूमते हुए 1 व्यक्ति से लोगों को इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है।’ तस्वीर के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लिखा गया है कि 22-03-2020 को भारतवासियों सब मिलकर सहयोग दें।

पुलिस ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर अब दिल्ली पुलिस की ओर से भी जवाब आ गया है। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ने तस्वीर वाली चेतावनी पर बोलते हुए कहा कि ‘दिल्ली पुलिस द्वारा ऐसी कोई भी नोटिस जारी नहीं की गई है। हमने 22 मार्च के संदर्भ में कोई भी जुर्माना से जुड़ी चेतावनी जारी नहीं की है।’ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कृप्या इस फर्जी तस्वीर की जानकारी आप अपने परिवार तक पहुंचाएं।’

क्या है जनता कर्फ्यू
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी की रात को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस से सावधान रहने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की थी। इस मुहिम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मार्च को देशवासियों से अपने ऊपर जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी। गौरतलब है कि कोरोना जैसे भयावह वायरस से लड़ाई के लिए पीएम ने रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक लोगों को अपने घर से न निकलने का अनुरोध किया है।