Home समाचार कोरोना टीकाकरण अभियान से पहले की गई हनुमान की पूजा, तिरंगे से...

कोरोना टीकाकरण अभियान से पहले की गई हनुमान की पूजा, तिरंगे से सजाया बूथ केंद्रों को, दिखा उत्साह

0

ग्वालियर। देश में कोरोना के खत्मे की आज शुरूआत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन अभियान को प्रारंभ किया। पहले दिन 3 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे।

टीकाकरण के अभियान को लेकर देश में उत्साह नजर आ रहा है। ग्वालियर के बूथ केंद्रों को तिरंगा से सजाया गया। जीआर मेडिकल कॉलेज के सेंटर पर हनुमान की पूजा के बाद टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई। तय कार्यक्रम के अनुसार कन्या पूजा भी किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में 2 लाख 25 हजार को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए कुल 150 केंद्र बनाए गए हैं। जहां हफ्ते में कुल चार दिन वैक्सीनेशन होगा।