Home समाचार जबलपुर : ‘जानकी बैंड ऑफ वीमेन’ ने वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर बजाई...

जबलपुर : ‘जानकी बैंड ऑफ वीमेन’ ने वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर बजाई देश भक्ति की धुन, महिला बैंड की खास प्रस्तुति ने…

0

जबलपुर । देश में आज से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बीच लोगों का उत्साह किसी त्यौहार से कम नहीं है। जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया में भी आज वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चलाया जा रहा है और इस बीच शहर में युवतियों के जाने-माने जानकी बैंड ने एक अलग ही अंदाज में लोगों ने एक नई ऊर्जा फूंक दी।

वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर जानकी बैंड ऑफ वीमेन ने देश भक्ति के सुर छेड़ते हुए तमाम कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन किया ।

इस मौके पर जानकी बैंड की युवतियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया, वैक्सीनेशन के मौके पर नई ऊर्जा और उत्साह के साथ बजाए गए वाद्य यंत्रों ने  यहां समां ही बांझ दिया। अस्पताल के बाहर युवतियों की शानदार परफॉर्मेंस देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।