Home समाचार पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुई इतने की बढ़त, दिल्ली में प्रति...

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुई इतने की बढ़त, दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 85 रुपए के पार…

0

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़त बरकरार है। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 25 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई, जिसके बाद यहां पेट्रोल अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 25 पैसों की बढ़ोतरी किए जाने के बाद यह 85.20 से बढ़कर 85.45 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

शुक्रवार को बस पेट्रोल ही नहीं, डीज़ल के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है। डीज़ल के दामों में भी 25 पैसों की ही बढ़त हुई है, जिसके बाद इसका दाम 75.38 रुपए से बढ़कर 75.63 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

मुंबई में भी, पेट्रोल-डीज़ल के दाम संशोधित किए गए हैं, जिसके बाद यहां पर पेट्रोल 92.04 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 82.40 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल अपने रिकॉर्ड स्तर पर और मुंबई में डीज़ल अपने रिकॉर्ड स्तर पर बिक रहा है।

चेन्नई और कोलकाता में भी ईंधन के दाम बढ़ाए गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल 88.07 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 80.90 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 86.87 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 79.23 रुपए प्रति लीटर है।

बता दें कि दो दिनों के बाद चारों मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। 22 जनवरी को पेट्रोल और डीज़ल दोनों के दाम अपने रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं। एक महीने तक दामों में स्थिरता देखी गई थी, लेकिन 6 जनवरी, 2021 के बाद से ही इनमें काफी तेजी देखी गई है।