Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें फिल्म ‘नायक’ की कहानी सच होने जा रही है, B.Sc की छात्रा...

फिल्म ‘नायक’ की कहानी सच होने जा रही है, B.Sc की छात्रा बनेगी 1 दिन की CM… जानिए कौन है ये सृष्टि गोस्वामी

0

हम सभी ने अनिल कपूर की फिल्म नायक जरूर देखी होगी। जिसमें वह 1 दिन के लिए महाराष्ट्र के सीएम बनते हैं और धरा धर एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले लेते हैं। इस फिल्म की कहानी अब हकीकत बनने जा रही है। जल्द ही हम अपने देश में 1 दिन की सीएम देखेंगे। जो कि देश के उत्तराखंड राज्य में होगा।

बता दें कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक बालिका को राज्य का एक दिवसीय मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री रावत की ओर से हरिद्वार निवासी सृष्टि गोस्वामी को 1 दिन के लिए उत्तराखंड का सीएम बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री रावत देहरादून में बाल सत्र के दौरान सृष्टि को 1 दिन का सीएम बनाएंगे।