Home समाचार कैबिनेट मंत्री को लगी भूख तो पहुंच गए गरीब विधवा के घर,...

कैबिनेट मंत्री को लगी भूख तो पहुंच गए गरीब विधवा के घर, मांगकर खाया खाना…

0

ग्वालियर। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अपने पुराने अंदाज दिखाई दिए हैं।

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमरकिसी कार्य के दौरान ग्वालियर के श्री कृष्ण नगर कॉलोनी पहुंचे थे, इस दौरान मंत्री तोमर को भूख लगी, इसके बाद उन्होंने आव देखा न ताव  सीधे एक वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखने वाली विधवा महिला के घर पहुंच गए, और उससे भोजन मांग लिया ।

इस बीच विधवा महिला आवाक रह गई। हालांकि उसने खुद को संभालते हुए मंत्री को खाना परोसा।

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब मंत्री तोमर ने अपनी सादगी को प्रदर्शित किया हो, इससे पहले भी मंत्री तोमर गरीबों के घर मांगकर भोजन कर चुके हैं। मंत्री तोमर नाले में उतरकर जनसेवा भी करते रहते हैं।