Home समाचार दिल्ली पुलिस ने किसानों द्वारा हिंसा के मामले में 200 लोगों को...

दिल्ली पुलिस ने किसानों द्वारा हिंसा के मामले में 200 लोगों को हिरासत में लिया, हमले के कारण 300 पुलिस जवान हुए थे घायल…

0

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कल शहर में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 200 लोगों को हिरासत में लिया। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान कल दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कल की हिंसा को लेकर आईपीसी की धारा 395 (डकैत), 397 (लूट या डकैत, मारने या चोट पहुंचाने की कोशिश), 120 बी (आपराधिक साजिश की सजा) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की जाएगी।

वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस का बयान आया है कि 26 जनवरी को आंदोलनकारी किसानों द्वारा दिल्ली पुलिस पर हमला करने से 300 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।