Home जानिए आज का दिन इन राशि वालों के लिए है खास, कही आपकी...

आज का दिन इन राशि वालों के लिए है खास, कही आपकी भी राशी…

0

मेष चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा जमीनी-जायदादी कामों को संवारने तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला, बड़े लोगों का हमदर्दाना रुख आपकी किसी मुश्किल को हल कर सकता है।

वृष ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
अपने कामों को निपटाने के लिए आप जो कामकाजी भागदौड़ करेंगे, उसका बेहतर नतीजा मिलने की आशा मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

मिथुन क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
प्रॉडक्ट्स, आयात-निर्यात, रंग-रोगन का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी,बिगड़े काम बनेंगे।

कर्क हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना सही रहेगा।

सिंह मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
सितारा नुक्सान, धन हानि वाला, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए, मन भी टैंस-सा रहेगा।

कन्या टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
ड्रक्स, रसायनों, रंग-रोगन, पैट्रोलियम उत्पादों इत्यादि का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, संतान भी साथ देगी।

तुला रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
अफसरों के साफ्ट रुख के कारण सरकारी कामों में आपकी पैठ, धाक, छाप बनी रहेगी, शत्रु चाहकर भी आपको परेशान नहीं कर सकेंगे।

वृश्चिक तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर कोई उद्देश्य, प्रोग्राम, मनोरथ हल होगा।

धनु ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा पेट के लिए ढीला, रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइयर से भी बचाव रखना चाहिए, मन भी डिस्टर्ब रहेगा।

मकर भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, घरेलू फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव, सहयोग रहेगा, तबीयत में भी जिंदादिली रहेगी।

कुम्भ गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
विरोधी आपको घेरने तथा अपने किसी झमेले में उलझाने का पूरा यत्न कर सकते हैं, मन भी डरा-डरा तथा सहमा-सहमा सा रहेगा।

मीन दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
आम सितारा बेहतर, धार्मिक कामों में ध्यान, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, वैसे आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा।