Home जानिए सरकार ने लॉन्च किया सीड ट्रेसिबिलिटी App, अब मोबाइल ऐप से होगी...

सरकार ने लॉन्च किया सीड ट्रेसिबिलिटी App, अब मोबाइल ऐप से होगी असली बीज की पहचान…

0

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायत राज तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सीड ट्रेसिबिलिटी मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिससे असली बीज की पहचान हो पाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोबाइल ऐप के माध्यम से असली बीजों की जानकारी मिल पाएगी और किसान धोखाधड़ी से बच पाएंगे. कार्यक्रम में तोमर ने गुण नियंत्रण एवं डीएनए प्रयोगशाला का शुभारंभ भी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेती के क्षेत्र में बीज की बड़ी महत्ता है, ऐसे में बीज के क्षेत्र में काम करने वालों की काफी अहम जवाबदेही होती है.

पूसा स्थित राष्ट्री य बीज निगम (एनएससी) के मुख्यालय में आयोजित इस समारोह में एनएससी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक विनोद कुमार गौड़ ने भारत सरकार के लिए लगभग 9 करोड़ रुपए के लाभांश का चेक केंद्रीय मंत्री तोमर को सौंपा. इस अवसर पर तोमर ने शंकरन द्वारा संपादित पुस्तक एनएससीस ‘जर्नी इन द सर्विस आफ फार्मर्स’ नामक पुस्तिका का विमोचन किया.

NSC कम दाम पर किसानों को उपलब्ध करा रहा बीज

कृषि मंत्री ने कहा कि एनएससी के पास भूमि का काफी बड़ा रकबा है, जिसका अधिकाधिक उपयोग किया जाना चाहिए. एनएससी कम दाम पर गुणवत्तायुक्त बीज किसानों को उपलब्ध करा रहा है, यह देश के लिए बड़ा काम है, जिसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने इस दिशा में प्रगति के लिए एक रोडमैप बनाने का सुझाव दिया.

कार्यक्रम में कृषि राज्यमंत्री परषोत्तम रूपाला ने कहा कि कृषि की शुरुआत बीज से होती है, इसलिए वेरायटी सीड्स की ज्यादा मात्रा में किसानों को सस्ते दामों में उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि खाद्यान्न की आत्मनिर्भरता में किसानों व वैज्ञानिकों के साथ-साथ एनएससी का भी बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि नई लैब व एप से किसानों को काफी लाभ होगा.

वित्त वर्ष 2019-20 में एनएससी की कमाई

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019-20 में एनएससी की कुल आय 1085.44 करोड़ रुपये रही है और कर पूर्व लाभ 60.88 करोड़ रुपये रहा.