Home समाचार हैल्थ वर्कर को वैक्सीन लगवाने आज अंतिम मौका, आधे से भी ज्यादा...

हैल्थ वर्कर को वैक्सीन लगवाने आज अंतिम मौका, आधे से भी ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों ने नहीं करवाया है टीकाकरण…

0

जबलपुर। आज कोरोना वैक्सीनेशन का मॉप अप राउंड है, हैल्थ वर्कर को टीका लगवाने आज अंतिम मौका दिया जा रहा है।

24 केंद्रों पर आज मॉप अप राउंड में  वैक्सीन लगाई जाएगी।

बता दें कि जबलपुर जिले में 50 फीसदी से भी कम हैल्थ वर्कर ने कोरोना का टीका लगवाया है, साढ़े सात हजार हैल्थ वर्कर में से मात्र  32 सौ वर्कर ने ही कोरोना वैक्सीन लगवाई है।