Home समाचार किसान महापंचायत का मंच टूटा, राकेश टिकैत समेत कई नेता गिरे…

किसान महापंचायत का मंच टूटा, राकेश टिकैत समेत कई नेता गिरे…

0

नई दिल्ली। हरियाणा के जींद  में  किसान आंदोलन में भाषणबाजी के दौरान मंच टूट गया है कृषि कानूनों  के विरोध में यहां किसान महापंचायत का  आयोजित किया गया था।  महामंचायत में मंच पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। मंच टूटने के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी मंच सहित नीचे गिर गए ।