Home समाचार जबलपुर : राशन दुकान संचालकों की हड़ताल, लाखों हितग्राहियों को नहीं मिल...

जबलपुर : राशन दुकान संचालकों की हड़ताल, लाखों हितग्राहियों को नहीं मिल पाएगा राशन…

0

जबलपुर। जिले में सोमवार को राशन दुकानें नहीं खुली, जिले में संचालित 995 दुकानों के संचालक हड़ताल पर हैं, इस वजह से राशन दुकानों पर ताला लगा हुआ है।

काटे गए राशन का आवंटन और कमीशन का भुगतान  ना होने की वजह से दुकान संचालक हड़ताल पर गए हैं। दुकान संचालक सर्वर की परेशानी दूर करने की भी मांग कर रहे हैं।

बता दें कि राशन दुकान संचालकों की हड़ताल की वजह से PDS के करीब 4 लाख हितग्राहियों को राशन नहीं मिल पाएगा।