Home राजनीति बंगाल में ममता vs शुभेंदु:BJP ने पहले और दूसरे फेज के लिए...

बंगाल में ममता vs शुभेंदु:BJP ने पहले और दूसरे फेज के लिए 57 कैंडिडेट्स के नाम तय किए, नंदीग्राम में ममता का मुकाबला करेंगे शुभेंदु अधिकारी

0

पश्चिम बंगाल में चुनाव के लिए आज BJP ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है। शाम 6.30 बजे पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले और दूसरे फेज के लिए कुल 57 कैंडिडेट के नामों की जानकारी दी गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी का मुकाबला करने के लिए शुभेंदु अधिकारी को उतारा जा सकता है। शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से विधायक हैं। पूर्व मेदिनीपुर उनका अपना गढ़ रहा है। वे ममता बनर्जी को यहां से हराने का ऐलान कर चुके हैं।

TMC ने कल 291 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया था
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। शुक्रवार को ममता बनर्जी अपने लिए शुभ मानती हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त भी ममता ने शुक्रवार को ही यह लिस्ट जारी की थी।

ममता की लिस्ट में 100 चेहरों को पहली बार मौका
TMC की लिस्ट में 100 ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें पहली बार मौका दिया जा रहा है। TMC बंगाल की पहली पार्टी है, जिसने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इनमें 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं।

दार्जिलिंग की 3 सीटों पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। ये सीटें पार्टी के सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं। ममता ने कहा कि वे खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी। नंदीग्राम को ममता के करीबी रहे और अब भाजपा में शामिल शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है।

बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी। इस बार बंगाल में TMC और BJP में सीधा मुकाबला है।