Home शिक्षा UPSC NDA Exam Result : एनडीए का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से...

UPSC NDA Exam Result : एनडीए का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से सीधे करें डाउनलोड

0

यूपीएससी ने एनडीए-2020 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अगले 15 दिनों तक देख सकते हैं. इसमें रोनित रंजन नायक ने टॉप किया है.

संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करके अपने नतीजे देख सकते हैं. परिणाम वेबसाइट पर अगले 15 दिन तक उपलब्ध रहेंगे. इस परीक्षा में अंतिम रूप से 533 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं.

एनडीए की परीक्षा में रोनित रंजन नायक ने पहली रैंक हासिल करके टॉप किया है. जबकि दूसरी रैंक प्रथम सिंह, तीसरी रैंक अमीश दास ने हासिल की है. इसके अलावा चौथी और पांचवीं रैंक क्रमश: समर्थ और शास्वत तिवारी ने हासिल की है.
ऐसे देखें एनडीए का रिजल्ट
-सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें
-होम पेज पर लिखित परीक्षा के टैब पर क्लिक करें

-अब यहां “परीक्षा लिखित परिणाम” सेक्शन पर क्लिक करें
– एनडीए परिणाम 2020 पीडीएफ का चयन करें
अब एनडीए- 2020 के परिणाम की जांच करें
-और इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें

एनडीए-1 और 2 के लिए हुई थी कॉमन परीक्षा

इस परीक्षा का आयोजन छह सितंबर 2020 को किया गया था. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से एनडीए-1 और एनडीए-2 के लिए एक कॉमन परीक्षा आयोजित की गई थी.

अब आगे क्या

फाइनल रिजल्ट में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को अब अपनी जन्मतिथि और शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे. अभ्यर्थी सीधे एडिशनल डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ रिक्रूटिंग, एडजुटेंट जनरल ब्रांच, इंटीग्रेटेड मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय, पश्चिम ब्लॉक नंबर-3, विंग-I, आरके पुरम, नई दिल्ली में अपने दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट कर सकते हैं.