Home प्रदेश जब BJP नेताओं के साथ खाने पर जाने से सिंधिया समर्थक को...

जब BJP नेताओं के साथ खाने पर जाने से सिंधिया समर्थक को रोका, जानें फिर क्‍या हुआ

0

वरिष्ठ नेताओं ने मामला कराया शांत
सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अंदर जाना चाह रहे थे, लेकिन जिलाध्यक्ष ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान 10 मिनट तक दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुई. हालांकि, वहां मौजूद सिंधिया समर्थक रघुराज कंषाना, रविप्रताप भदौरिया, पूर्वमंत्री गिरराज डंडौतिया सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

जाटव समाज को साधने की कोशिश
माना जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं का निगम के यहां भोजन करना जाटव समाज को साधने की कोशिश है. इसी कोशिश में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश पदाधिकारी रणवीर रावत, सांसद (भिंड) संध्या राय, मुकेश चौधरी और मदन कुशवाह शाम 4 बजे बूथ अध्यक्ष रामवीर निगम के घर पहुंचे और उनके यहां भोजन किया.

मेहनत और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे- वीडी शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा बूथ और पोलिंग स्तर के कार्यकर्ताओं की मेहनत और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. हमने घर-घर में नलों में पानी पहुंचाया और सड़कों का जाल बिछाया.