Home मनोरंजन कंगना रनौत ने ‘तेजस’ के सेट से शेयर की पोस्ट, लिखा- होली...

कंगना रनौत ने ‘तेजस’ के सेट से शेयर की पोस्ट, लिखा- होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं

0

बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने अंदाज में फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं. कंगना इन दिनों जैसलमेर में हैं फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग से थोड़ा समय निकालकर कंगना ने होली को सेलिब्रेट किया है. कंगना के साथ उनके कुछ खास दोस्त भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने.

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. कंगना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं. हमलोग यहां फिल्म तेजस की शूटिंग के लिए जैसलमेर में हैं लेकिन खुद को होली सेलिब्रेट करने से रोक नहीं पाए.” फोटो में कंगना के साथ सेट के कुछ करीबी दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं, कंगना अपने गालों पर गुलाल लगाए हुए नजर आ रही हैं. कंगना का ये अंदाज उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है.

फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया

कंगना की ये फोटो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. कंगना के फैंस भी इस फोटो पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कंगना और उनकी पूरी टीम को होली की बधाई.” एक यूजर ने लिखा, “नेशनल अवार्ड विनर कंगना को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी अगली फिल्म भी सुपरहिट साबित हो, यही कामना है.” एक यूजर ने कंगना की तारीफों के पुल बांधे. यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड में आपने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और हम सभी चाहते हैं कि आप फिल्म तेजस में भी शानदार परफॉर्म करें. आपको होली की शुभकामनाएं.”