Home शिक्षा केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान में विभिन्न पदों पर भर्तियां

केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान में विभिन्न पदों पर भर्तियां

0

केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (Central Institute of Educational Technology) ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट ciet.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 25 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

इन पदों पर होगी भर्तियां (Number of Posts)
सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट – 2 पद
टेक्निकल कंसल्टेंट – 10 पद
डेटा साइंस स्पेशलिस्ट – 2 पद
डेटा एनालिस्ट – 2 पद पद
मोबाइल ऐप्स स्पेशलिस्ट – 2 पद
ग्राफिक्स डिजाइनर – 3
अकाउंटेंट – 1
सोशल मीडिया मैनेजर – 2
ऑफिस अटेंडेंट – 1

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में पांच साल तक काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. वहीं टेक्निकल कंसल्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी के पास आईटी या कंप्यूटर साइंस में बैजलर डिग्री होनी चाहिए. डेटा साइंस स्पेशलिस्ट पद के लिए डेटा साइंस या कंप्यूटर साइंस में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. ग्राफिक्स डिजाइनर पद के लिए अभ्यर्थी के पास ग्राफिक्स डिजाइन में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 23 जून 2021
अधिकारिक वेबसाइट – ciet.nic.in