Home शिक्षा एसएसएसी एमटीएस के एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे, परीक्षा जुलाई में

एसएसएसी एमटीएस के एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे, परीक्षा जुलाई में

0

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से निकाली गई मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित हो सकती है. इसके लिए एडमिट कार्ड जून के आखिरी सप्ताह में जारी होने की संभावना है. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह है कि एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ समय समय पर पर चेक करते रहें. ताकि परीक्षा और एडमिट कार्ड से संबंधित कोई भी अपडेट न छूटने पाए.

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन फरवरी 2021 में जारी किया गया था. जबकि इसके लिए आवेदन फॉर्म 21 मार्च तक भरे गए थे. एसएससी इस इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती भर्ती कर रहा है. इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई थी.

ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड
– सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
– अब होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
– मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
– एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
– एडमिट कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

एसएससी एमटीएस परीक्षा का पेपर पैटर्न
-एसएससी एमटीएस में पेपर-1 और पेपर-2 दो पेपर होते हैं.
-पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव टाइप और पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव टाइप होगा.
-पेपर-1 में कुल 100 अंको के लिए 100 प्रश्न पूछे जाते हैं.
-पेपर-1 में जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग से 25-25 प्रश्न होंगे.
– पेपर-1 में निगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा.
– पेपर-2 क्वालिफाइंग होगा. पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स रखे गए हैं.
-फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी. मेरिट में दो उम्मीदवार को बीच टाई हो जाता है तो पेपर-2 के मार्क्स देखे जाएंगे.