Home मनोरंजन एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार, अश्लील भाषा में मैसेज किए और गालियां देने...

एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार, अश्लील भाषा में मैसेज किए और गालियां देने का आरोप

0

अहमदाबाद

एक्ट्रेस पायल रोहतगी को अहमदाबाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पायल पर आरोप है कि उन्होंने सोसाइटी के चेयरमैन को सोशल मीडिया पर अश्लील भाषा में मैसेज किए और गालियां दी। अन्य सदस्यों को झूठे केस करके फंसाने की धमकी दी। सोसाइटी के लोग काफी समय से परेशान थे.

इससे पहले साल 2019 में राजस्थान में पुलिस ने टीवी एक्ट्रेस और रिएलिटी स्टार पायल के खिलाफ एक वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. रोहतगी पर स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू के परिवार के खिलाफ वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पत्नी को बदनाम करने का भी आरोप लगाया गया था.

पायल कई बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने साल 2008 में पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस में भी भाग लिया था. निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने रेसलर संग्राम सिंह से शादी की. दोनों साथ में रिएलिटी शो नच बलिए में भी नज़र आ चुके हैं.