Home समाचार Raipur Crime News: काम का पैसा मांगने पर धारदार औजार से नाबलिग...

Raipur Crime News: काम का पैसा मांगने पर धारदार औजार से नाबलिग को किया लहूलुहान

0

Raipur Crime News: मटकोडवा पारा चंगोराभाठा निवासी कबीर ध्रुव 17 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

वह 24 जून को रात साढ़े आठ बजे अपनी बहन के घर जा रहा था, तभी सांस्कृतिक भवन के पास मोहल्ले में रहने वाला जीतू मरावी 22 वर्ष मिला। जीतू मरावी ने नाबालिग से निगम में तीन महीने काम कराए और पैसे नहीं दिए थे। मौका पाकर पीड़ित ने उससे पैसे मांगे।

पैसा को लेकर आरोपित ने गाली-गलौचकर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे कोई धारदार औजार से पेट में मारकर चोट पहुंचाई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

इधर-ताज नगर में झगड़े के बाद सतर्क हुई पुलिस, अब अड्डेबाजों की खैर नहीं, कमांडो तैनात

Land Scam: दूसरे की जमीन फर्जी तरीके से बेचने पर दो लोगों पर धोखाधड़ी का केस

राजधानी में कुछ समय से क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। बहुत से मोहल्लों में युवा दादागिरी-भाईगिरी करते नजर आ रहे है। वहीँं, गली-चौराहे पर अड्डा जमाकर ताश खेलते, नसा करते दिखाई देते हैं, जो किसी भी समय झगड़े का कारण बन जाता है। ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले पंडरी के ताज नगर में सामने आया था। जहां कुछ लड़कों के बीच झगडा हुआ था। कुछ युवक घायल भी हुए थे, जिसको देखते हुए पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पूरे एरिया में कमांडो को तैनात किया है।

Unlock Raipur: 78 दिन बाद भक्तों को मिला धार्मिक स्थलों में प्रवेश, द्वार पर कर रहे सैनिटाइज

ताज नगर चौकी प्रभारी राम नारायण सिंह ध्रुव ने बताया कि ताज नगर एरिया में कमांडो को तैनात किया गया है, जिससे यहां शांति बने रहे और आम जनता को इससे परेशानी न हो इसके लिए आज से ताज नगर चौकी के अंतर्गत आने वाले एरिया में कमांडो को तैनात किया गया है। कई जगहों को चिंहित किया गया है, जहां अड्डे बाजो का जमावड़ा रहता है।