Home समाचार दो मजदूरों को ट्रेलर ने कुचला:रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रातभर परिजनों से...

दो मजदूरों को ट्रेलर ने कुचला:रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रातभर परिजनों से छिपाए रखी घटना; मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रबंधन के कैंप में तोड़फोड़ की

0

कोरबा के कटघोरा इलाके में शुक्रवार देर रात ट्रेलर ने सड़क किनारे आराम कर रहे दो मजदूरों को कुचल दिया। दोनों की मौत हो गई। ये मजदूर सड़क निर्माण के काम में लगे थे। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मजदूरों की मौत की जानकारी रातभर उनके परिजन को नहीं दी। सुबह पता चलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने कंपनी के बेस कैंप में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद ट्रक में आग लगा दी। इस दौरान कंपनी प्रबंधन के लोग भाग गए। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

बिलासपुर-कटघोरा के बीच फोरलेन सड़क का ठेका दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को मिला है।

बिलासपुर-कटघोरा के बीच फोरलेन सड़क का ठेका दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को मिला है।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर-कटघोरा के बीच फोरलेन सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसका ठेका दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (DBL) को मिला है। कंपनी ने चैतमा में अपना बेस कैंप बना रखा है। यहां स्थानीय निवासी प्रकाश (22) पुत्र फिरत चौहान और रवि सिंह (19) पुत्र परमेश्वर राजपूत भी काम कर रहे थे। दोनों की नाइट ड्यूटी थी। थकान होने के कारण दोनों वहीं पड़ी गिट्‌टी पर लेट गए। बताया जा रहा है कि इसी दौरान देर रात करीब 2.15 बजे एक ट्रेलर ने बैक करते हुए उन्हें कुचल दिया।

सुबह घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण कैंप में पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद वहां खड़े एक ट्रेलर में आग लगा दी।

सुबह घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण कैंप में पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद वहां खड़े एक ट्रेलर में आग लगा दी।

सुबह ग्रामीणों को पता चला था आक्रोश फैल गया
घटना को प्रबंधन ने सारी रात छिपाकर रखा। सुबह करीब 7 बजे दोनों मजदूरों को पाली CHC लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई, जबकि उनके घर वहां से महज 30-40 मीटर की दूरी पर है। सुबह घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण कैंप में पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर लिया है।

ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर लिया है।

लापरवाही ने ले ली मजदूर की जान, ट्रक ड्राइवर फरार
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि एक की सांसें चल रही थीं, लेकिन उसे अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था नहीं की गई। इसके कारण थोड़ी देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों मजदूर नाइट शिफ्ट में गिट्‌टी प्लांट में काम करते थे।