Home समाचार कोरोना: एक बार फिर बढ़े दैनिक मामले, बीते 24 घंटे में मिले...

कोरोना: एक बार फिर बढ़े दैनिक मामले, बीते 24 घंटे में मिले 50040 नए केस, 1258 मरीजों ने गंवाई जान

0

विस्तार

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 50 हजार के पार आए और इसी दौरान 1258 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 50,040 नए मामले सामने आए और इसी दौरान 1258 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 57,944 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और ठीक होकर घर वापस लौटे हैं।

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि बीते 24 घंटे में 1258 मरीजों की जान गई है और अबतक कोरोना की वजह से देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,95,751 हो गया है। मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,86,403 हो गई है।

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.94 फीसदी हो गई है। रिकवरी रेट बढ़कर भी 96.75 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.82 फीसदी हो गया है।